Visitors have accessed this post 783 times.

बारिश का मौसम हो और हल्की हल्की बारिश हो रही हो उस समय हर किसी को गर्मा गरम समोशे खाने का मन करता हैं। मगर इस कोरोना काल मे लोग बाहर से समोसा खरीदकर खाने में कतराते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप को अपने घर मे ही सबसे टेस्टी समासों बनाने की विधि के बारे में ।सबसे पहले आप यह सामिग्री ले।

2 प्याले मैदा, 200 ग्राम आलू, 3 भुट्टे, 1 चम्मच पिसा धनिया, थोड़ा-सा पुदीना, डेढ़ बड़े चम्मच तेल, 1 चम्मच सिंका जीरा, डेढ़ चम्मच गरम मसाला, आधा चम्मच पिसी लाल मिर्च, आधा चम्मच अमचूर पावडर, स्वादानुसार नमक, तलने के लिए तेल।

विधि :

सबसे पहले मैदे में 1 चम्मच तेल का मोयन मिलाकर पानी से गूंथ लें। अब भुट्टे के दाने निकालकर उबालें व दरदरा पीस लें। आलू भी उबालकर मैश कर लें तथा भुट्टे के साथ मिला दें।

अब आधा चम्मच तेल गरम करें इसमें दोनों तरह का धनिया डालें। बादामी होने पर बाकी सारे मसाले व आलू, भुट्टे का मिश्रण मिला दें और ठंडा होने दें। अब मैदे की लोई बनाकर गोल बेलें व 2 भागों में काटें। हर आधे हिस्से में मिश्रण मिलाकर समोसा बना लें। तेल गरम करके मध्यम आंच पर  समोसे तलें। गरमागरम चटपटे कॉर्न समोसे हरी चटनी और टोमॅटो सॉस के साथ पेश करें। अब आप समोशे खाकर देखे शायद आपको घर से अच्छा बना हुआ समोसा। कहि पर भी अच्छा नही लगेगा।

INPUT – Brijmohan Thinua

यह भी पढ़े : देखे कैसे घर पर बना सकते है बाजार जैसी नॉन खटाई

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp