Visitors have accessed this post 389 times.
सिकंदराराऊ : कस्बा के मोहल्ला मटकोटा में कोरोना संक्रमित महिला की मौत की खबर से खलबली मची हुई है। संक्रमित महिला की मौत अलीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में सोमवार को हुई थी। जब कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव सोमवार को ही देर शाम को आई। महिला के परिजनों ने उसके शव का घर पर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। जिसमें मोहल्ले तथा बाजार के लोग शामिल हुए हैं। अब प्रशासन के लिए ऐसे लोगों को चिन्हित करना चुनौती होगा ,जो महिला के अंतिम संस्कार के अवसर पर यहां मौजूद रहे हैं और परिजनों के संपर्क में आए हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक यादव ने बताया कि कस्बा के मोहल्ला मटकोटा निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली है। जब इस बारे में मोहल्ले में जानकारी की गई तो पता चला कि उक्त महिला को 2 दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर अलीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने से पहले ही महिला की उपचार के दौरान सोमवार की सुबह अस्पताल में ही मौत हो गई और शव लेकर परिजन घर पर आ गए। परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई एहतियात नहीं बरता गया। मोहल्ले के लोगों के साथ-साथ नाते रिश्तेदार व बाजार के लोग भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। मृतक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी जब हुई तो लोगों में खलबली मच गई। डॉ विवेक यादव का कहना है कि स्वास्थ विभाग की टीम मृतका के घर पहुंच गयी है और अभी तक 13 परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं तथा सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा । इसके साथ साथ उन लोगों को भी चिन्हित किया जाएगा जो संक्रमित महिला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं और परिजनों के संपर्क में आए हैं । इनकी कोरोना से हुई है या नहीं, यह जांच का विषय है | उक्त महिला को डायबिटीज की शिकायत भी थी | इसके बारे में अलीगढ़ के निजी अस्पताल के चिकित्सक ही बेहतर बता पाएंगे, जहाँ इनका इलाज चला था |
INPUT – अनूप शर्मा