Visitors have accessed this post 403 times.

सिकंदराराऊ : कस्बा के मोहल्ला नौखेल में स्थित शनिदेव मंदिर के गेट में विद्युत करंट आने के कारण मंदिर के पुजारी की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
जय प्रकाश शर्मा 60 वर्ष पुत्र जमुना प्रसाद शर्मा निवासी गांव भोपतपुर थाना हाथरस जंक्शन कस्बा के मोहल्ला नौखेल स्थित शनिदेव मंदिर पर पिछले एक वर्ष से परिवार सहित रहकर मंदिर में पूजा अर्चना का कार्य करते थे। सोमवार की सुबह मंदिर की साफ सफाई कर रहे थे। तभी मंदिर के गेट में किसी प्रकार विद्युत करंट प्रवाहित हो गया। विद्युत करंट लगते ही जयप्रकाश शर्मा की चीख निकल गई। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में पुजारी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पुजारी की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया।

(अनूप शर्मा)