Visitors have accessed this post 328 times.

सिकन्दराराऊ (हाथरस) : दि बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के वार्षिक चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों नव निर्वाचित अध्यक्ष हुकुम सिंह बघेल , सचिव जितेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश, सह सचिव विजेन्द्र सिंह को तहसील स्थित सभागार में सिविल जज बलराम पवार की अध्यक्षता में एलडर कमेटी के अध्यक्ष युवराज सिंह एडवोकेट द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

निर्वाचन अधिकारी नरेश प्रताप सिंह ने कहा कि चुनाव शान्ति पूर्ण तरीके से सूची के आधार पर कराया गया है । चुनी गयी कमैटी सभी साथियों को साथ लेकर ईमानदारी से काम करेगी।
शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता कर रहे सिविल जज बलराम पवार ने कहा कि वार बैंच न्याय रूपी गाड़ी के दो पहिये हैं, जो एक दूसरे के बिना नहीं चल सकते। अधिवक्ता को वादकारी का हित रखते हुए न्यायालय को तथ्य से न्याय दिलाना चाहिए।
तहसीलदार टी पी सिंह ने निर्वाचित कमैटी को वधाई देते हुए सभी को साथ लेकर कार्य करने की बात कही।
नव निर्वाचित अध्यक्ष हुकुम सिंह बघेल ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था में न्यायपालिका चार स्तम्भों में से एक है। अधिवक्ता न्याय मंदिर का पुजारी है। वादी को न्याय दिलाना अधिवक्ता का कर्तव्य है । किसी भी अधिवक्ता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारी व न्यायिक अधिकारियों को अधिवक्ताओं की गरिमा का ध्यान रखना होगा । बार बेंच के बीच संबंध स्थापित करना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा।
इस अवसर पर ओम प्रकाश गौतम, अवनीश शर्मा, युवराज सिंह, रणवीर सिंह,गौरी शंकर गुप्ता, देवेंद्र दीक्षित शूल ,सूरज पाल बघेल, प्रमोद कुमार बघेल, राजेश बघेल ,नरेंद्र कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, अमर सिंह ,मनीष कुमार, श्रीकांत, भरत सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

इनपुट : अनूप शर्मा