Visitors have accessed this post 410 times.

सिकंदराराऊ : जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला महामंत्री एवं प्रवक्ता निखिल वर्ती पाठक का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहना कर तथा पगड़ी पहना कर जोरदार स्वागत किया । समारोह की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हसीन खान ने की तथा संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी राजीव वार्ष्णेय ने किया।
नवनिर्वाचित जिला महामंत्री एवं प्रवक्ता निखिलवर्ती पाठक ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देशन एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर युवाओं को महत्व दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा और कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप जादौन, सिराज अहमद, अंकुश सिंह चौहान, प्रशांत चौहान , सुखविंद्र यादव, रितिक पंडित, राजू पंडित, सारिक वारसी, कन्हैया पचौरी,आकाश पंडित, संतोष बाल्मीकि, अवनीश राजू, सोनू जाटव आदि मौजूद थे ।

INPUT – अनूप शर्मा