Visitors have accessed this post 406 times.

बॉलीवुड एक्टर अनुपम श्याम किडनी इन्फेक्शन के चलते गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं । श्याम केवल सेहत संबंधी परेशानियों से ही नहीं जूझ रहे हैं बल्कि पैसों की तंगी से भी गुजर रहे हैं । अनुपम स्याम के करीबी दोस्त ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है । अनुपम स्याम ने सोनू सूद और आमिर खान से मदद की गुहार लगाई है ।बता दें कि 62 वर्षीय अनुपम श्याम को किडनी के संक्रमण के खतरनाक ढंग से बढ़ जाने के चलते अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया है ।जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । अनुपम स्याम के करीबी दोस्त अनुराग ने बताया कि पिछले 9 महीने से उनका डायलिसिस चल रहा था, मगर पैसों की तंगी के चलते 6 महीने पहले उनका इलाज रोकना पड़ा था। अनुराग ने बताया कि अब जब कल रात को अनुपम श्याम को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, तब भी वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और ऐसे में इलाज के लिए उन्हें आर्थिक मदद की दरकार है।उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मे और नाटक की दुनिया से अपने अभिनय का सफर शुरू करने वाले अनुपम श्याम ने ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ ‘परजानिया’, ‘लज्जा’, ‘नायक’, ‘दुबई रिटर्न्स’, जैसी तमाम’ फिल्मों में अभिनय किया किया है |

INPUT – Brijhohan Thinua