Visitors have accessed this post 352 times.

हाथरस मान्यता प्राप्त विद्यालय एकता संगठन की बैठक आज जी पी एस इंटरनेशनल स्कूल हाथरस के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता रामेश्वर सारस्वत के द्वारा की गई ।इस बैठक में जनपद के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य बैठक में प्रतिभाग किया । सर्वप्रथम अध्य्क्ष द्वारा अस्थाई रूप से संगठन की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया । जिसमें अध्यक्ष का दायित्व राजेश चौधरी उपाध्यक्ष अजय गौड़ व नवीन शर्मा सचिव गौरव अग्रवाल उपसचिव प्रदीप शर्मा व आलोक वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत मीडिया प्रभारी नीतीश वार्ष्णेय को चुना गया। एवं सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इसके पश्चात बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। जिसमें सभी विद्यालय प्रबंधकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए विद्यालय में पढ़ाने वाली वाले शिक्षकों की स्थिति दयनीय है। एवं विद्यालय का स्टाफ भी भुखमरी की कगार पर है क्योंकि शासन द्वारा शिक्षण शुल्क जमा करने का आदेश होने पर भी सक्षम अभिभावक बंधु विद्यालय का शुल्क जमा करने के लिए तैयार नहीं है ।विद्यालय प्रबंधक तंत्र से संपर्क या प्रार्थना पत्रों के माध्यम से अवगत नहीं करा रहे जबकि लगातार अप्रैल माह से ऑनलाइन क्लासेज संचालित की जा रही हैं ।अगर यही स्थिति रही तो स्कूल संचालक ऑनलाइन क्लासेज चलाने में असमर्थ रहेंगे उक्त समस्याओं के संबंध में अपने अगले सप्ताह बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त से संबंधित एक ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में सत्य प्रकाश सारस्वत, बकुल अग्रवाल ,संजय कौशिक, धर्मेंद्र सिंह राणा ,देवेंद्र सिंह, कमल गुप्ता ,जितेंद्र शर्मा, मनमोहन गुरदयाल सिंह ,पीयूष , ओमप्रकाश ,निर्मल, आदि विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।

INPUT – Brijmohan thinua