Visitors have accessed this post 650 times.
सादाबाद : विधानसभा सादाबाद के गांव मंस्या खुर्द में हाथरस सांसद राजवीर दिलेर द्वारा सांसद निधि योजना वर्ष 2019-2020 के अंतर्गत जहान सिंह के घर से नगला स्वरूपा घर तक 120 मीटर सी.सी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया गया। इसका लोकार्पण करने के उपरांत राजवीर दिलेर ने कहा कि जनपद हाथरस में सांसद निधि से हुए कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है| और जनपद हाथरस के विकास के लिए तत्पर व प्रयासरत रहूंगा और हर संभव मदद करूंगा और साथ ही उपस्थित लोगों को कोरोनावायरस के उपाय सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क लगाना,हाथों को सैनिटाइजर व साबुन से से अवगत कराया। इस मौके पर ग्राम प्रधान,मुरसान राजा गरुड़ध्वज, सादाबाद चेयरमैन रविकांत अग्रवाल प्रीति चौधरी, अनुज चौधरी, राजेश सिंह, एवं गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे |
INPUT – Akhilesh kumar