Visitors have accessed this post 467 times.
सहपऊ : कोविड 19 का असर ईद के पर्व पर साफ नजर आया। मुस्लिम समाज के अधिकतर लोगों ने घर पर रहकर ही ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। बच्चों सहित युवाओं और बुजुर्गों ने भी अल्लाह की इबादत कर एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद की मुबारक का सिलसिला भी सुरु हो गया। इस दौरान लोगों ने ईद की मीठी सेवईयों का भी लुफ्त लिया। शहर काजी आसिफ अली ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद नगर के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े पहनकर एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे के घरों पर पहुंचे।
ईद की नमाज के समय ईदगाह और मस्जिदों के पास पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
INPUT – Akhilesh kumar