Visitors have accessed this post 295 times.
आत्मनिर्भर साधन सहकारी समिति गुतहरा ( सहपऊ) के कैडर सचिव लाखन सिंह को सेवानिवृत्त होने पर सहकारिता अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।
मुख्यातिथि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता हाथरस अरविन्द कुमार दुबे की उपस्थिति में उक्त कैडर सचिव को समस्त सहपऊ ब्लॉक के सहकारिता अधिकारियों व कर्मचारियों ने फूलमाला व पीतवस्त्र पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया। मथुरा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड सहपऊ के शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार ने समस्त बैक स्टाफ की तरफ से प्रतीक चिन्ह भेट किया।
वक्ताओं ने कहा कि लाखन सिंह सदैव सरकारी कार्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहे है।
इस मौके एडीओ सहकारिता देवेंद्र कुमार चौधरी,शैलेन्द्र यादव, बीड़ी यादव, ब्रज किशोर शर्मा, राकेश यादव,भानु प्रकाश गौतम,सुनील गौतम, प्रमोद यादव, देवेन्द्र चौधरी,संजीव राघव, हरीश तिवारी आदि थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख विनीत गुप्ता ने व संचालन सहकारी संघ के उपसभापति व वरिष्ठ पत्रकार रजत उपाध्याय ने किया।
INPUT – Akhilesh kumar