Visitors have accessed this post 300 times.

सिकंदराराऊ : बूथ कमेटियों के सत्यापन हेतु गांव नगला जलाल की प्रभारी मीरा माहेश्वरी भाजपा जिला मंन्त्री ने गांव अरनिया, फरीदाबाद,खिदरपुर व नगला जलाल में घर-घर जाकर बूथ सत्यापन का कार्य किया । जिला मंत्री ने आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,सम्मान निधि योजना व
प्रधानमंत्री सिंचाई योजना आदि की ग्रामीणों को जानकारी दी
।उनके साथ नगला जलाल के संयोजक रामेश्वरजी यादव,शीलेन्द्र यादव व अंकित यादव आदि उपस्थित रहे।

(अनूप शर्मा)