Visitors have accessed this post 333 times.

हाथरस : स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात प्रशासन को 999 जांच रिपोर्ट और प्राप्त हुई हैं | जिनमें 20 पॉजिटिव व 979 नेगेटिव रिपोर्ट्स हैं | जिनमें सासनी के विष्णु पुरी इलाके के 10, सिकंदराराऊ के पुरदिलनगर निवासी एक महिला व युवक के आलावा मऊ चिरायल निवासी एक युवक, गाँव बरई शाहपुर निवासी एक 55 वर्षीय पुरुष, पुलिस लाइन में तैनात 3 पुलिसकर्मी व चावड़ गेट तरफरा रोड निवासी 67 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं | इनके आलावा सिकंदराराऊ के ग्राम नगला पोस्ट गिनौली निवाई 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाए गए हैं | आप कानपुर में यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और काफी समय से कानपुर में रह रहे हैं | आपने कानपूर में ही टेस्टिंग कराइ थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | इसके आलावा आगरा रोड निवासी एक 64 वर्षीय वृद्ध भी पॉजिटिव मिले हैं | पुलिस लाइन में तैनात तीनों पुलिस कर्मी अन्य जनपदों के रहने वाले हैं ।

(अनूप शर्मा)