Visitors have accessed this post 826 times.

कालपी (जालौन)- दिन रविवार को कालपीकी नागा गद्दी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान मे ब्राह्मण महासभा के मार्ग दर्शक पूज्य संत श्री श्री 1008 राम करन दास जी महराज की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे सर्व प्रथम सभी परशुराम सेना के भक्तों ने महाराज राम करन दास जी का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सर्व प्रथम सेना के विधानसभा प्रभारी अमित तिवारी उसरगांव ने कहा जिस तरह नगर में युवाओ मे जागरूकता आई है इसके लिए नगर अध्यक्ष और उनकी टीम बधाई के पात्र है। इसी तरह सेना का विस्तार विधान सभा स्तर से लेकर जिला स्तर तक होना चाहिए यदि हम संगठित होकर प्रयास करेंगे तो हमें हमारे अधिकार प्राप्त करने में कोई वादा आड़े नहीं आ सकती इसके बाद परशुराम सेना के नगर अध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन मे कहा आज ब्राह्मण समाज के अस्तित्व और सम्मान पर कुठाराघात हो रहा है राजनीति से लेकर सामाजिक क्षेत्र में ब्राह्मण अपेक्षित है १४ प्रतिशत जनसंख्या होने के बाद भी ब्राह्मण समाज को इन क्षेत्रों में पर्याप्त हिस्से दारी नही मिल रही है। जहां तक मेरा मानना है हमारा समाज बंटा हुआ है।पर अब समय आ गया है हमें संगठित होकर संघर्ष करना होगा साथ ही नगर महामंत्री विवेक तिवारी ने कहा सेना के सभी सदस्य मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में रहे और ध्यान रखें कोई ऐसे कमेंट नहीं करें जिससे किसी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचे। इसी क्रम के अंत में इस सभा की अध्यक्षता कर रहे महामण्डलेश्वर राम करन दास जी महराज ने अपने उद्बोधन में बडा़ स्थान ने उपस्थित ब्राह्मण समाज के युवाओं को आशीर्वाद देते हुए कहा ब्राह्मण के आचरण ब्राह्मण के कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में अपने उच्च स्थान की गरिमा को बनाए रखने के लिए युवाओं को विशेष ध्यान देना होगा। ब्राह्मण की पहचान चोटी चंदन और जनेऊ से है जो अवश्य धारण करे। इस बैठक में आधा सैकड़ा से अधिक विप्र बन्धुओं ने सहभागिता की अंत मे सभी परशुराम भक्तो ने विधि विधान के साथ पीपल,बरगद, नींबू, आम आदि के वृक्ष लगाकर पौधारोपण किया।
जिनमे प्रमुख रूप से आदर्श मिश्रा,विवेक तिवारी,दीपू तिवारी, राम पाण्डेय,श्याम पांडे, राहुल द्विवेदी,पारस दीक्षित,शिव कुमार द्विवेदी,आदित्य नगाइच,नंदन शर्मा,प्रखर शर्मा,कोमेश पाठक,आकाश द्विवेदी,वेदांश तिवारी,बाबा अभय शुक्ला, हर्षित त्रिपाठी,निशांत पाठक, अश्वनी शर्मा,देवा तिवारी,हर्ष,दीप, निखिल आदि परशुराम सैनिक उपस्थित रहे |

INPUT – योगेश द्विवेदी