Visitors have accessed this post 500 times.
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा कोविड़ 19 के संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता के उद्देश्य से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने covid 19 जनपहल कॉम्पटीशन कराया गया इस लघु वीडियो प्रतियोगिता का परिणाम चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया है इस प्रतियोगिता में आपके हाथरस निवासी बॉलीवुड फिल्म निर्देशक ” मनीष कुमार वर्मा ” ने पूरे उत्तर प्रदेश में (1मिनट वीडियो प्रतियोगिता ) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । इस वीडियो का निर्माण एम .के . वी आर्ट्स फ़िल्म एवम एस. आर . एस एंटरटेनमेंट और खोटा सिक्का फ़िल्म प्रोडक्शन के बेनर तले किया गया है । इस लघु वीडियो का कांसेप्ट बॉलीवुड अभिनेत्री आराधना सचान ने दिया है तथा इस 1 मिनट की वीडियो का लेखन और निर्देशन का कार्य मनीष कुमार वर्मा ने किया है इस फ़िल्म में मुख्य किरदार सुभाष मिश्रा जी ने बाबा चट पटी का क़िरदार बड़ी खूबसूरती से निभाया है इससे पहले सुभाष मिश्रा और आरधना सचान मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में बनी बॉलीवुड हिंदी फीचर फिल्म बॉस क्लाइमेक्स अभी बाकी है में काम कर चुके है जो कि जल्द सिनेमा हॉल खुलने पर पूरे भारत मे रिलीज की जाएगी । उनके साथ सह कलाकार विवेक गोस्वामी ने अच्छी भूमिका निभाई है इस फ़िल्म के निर्माता मनीष कुमार वर्मा और संदीप निर्मल हैं तथा सह निर्माता नवदीप राहड़ है । इस लघु वीडियो का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य एम. के. वी आर्ट्स फ़िल्म स्टूडियो में किया गया है । प्रोडक्शन मैनेजर रामवीर सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए लघु फ़िल्म आत्मनिर्भरभारत भी बनाई जिसको पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा जी ने अपने पुलिस कार्यालय पर लांच किया । इस फ़िल्म में टीवी सीरियल और बॉलीवुड के कलाकारों ने काम किया जिनके नाम है आरधना सचान , प्रिया सचान , मीरा जैन
अलीगढ़ से हिमाद्री धीरज जो कि मुम्बई में नृत्य कला में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से सम्मान प्राप्त कर चुकी है । कृष्णा सागर , क्षितिज कुमार , तारिक़ वारिषी , दुर्गेश अवस्थी , जितेंद्र अवस्थी , राजा राणा ,रामवीर सिंह भास्कर , नवदीप राहड़ , कमल वार्ष्णेय , नीरज राजपूत , कप्तान भारती , रामकिशन साहनी , हरिओम निषाद , मनीष कुमार वर्मा आदि सभी कलाकारों ने काम किया । इससे पहले मनीष कुमार वर्मा उत्तर प्रदेश सरकार की कई प्रोजेक्ट बना चुके है और वो ज्यादातर सामाजिक फ़िल्म बनाते है ।
बाबा चट पटी कोविड़ 19 – जनपहल वीडियो को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से पुरुस्कार मिलने के बाद एम . के . वी आर्ट्स फ़िल्म के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दी जाएगी । प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद है ने पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यह 1 मिनट का वीडियो बनाने के लिए कहा था , जिसके तहत व covid19 की रोकथाम व सावधानी के लिए लोगों की राय जान सके ।
INPUT – Brijmohan Thinua