Visitors have accessed this post 584 times.

हाथरस – थाना गेट प्रभारी मनोज कुमार शर्मा व एसआई विपिन यादव ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर नगला अलगर्जी गंदे नाले के पास से दबिश देकर टाॅप 10 में शामिल शातिर अपराधी किस्म के आरोपी जगवीर पुत्र रामगोपाल निवासी सोखना को एक तंमचा व दो जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुऐ प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पकडा गया आरोपी शातिर अपराधी किस्म का है। उक्त आरोपी के विरुद्ध कोतवाली मे दर्जनो मुकद्दमा पंजीकृत है और आरोपी पूर्व मे हत्या का प्रयास , बलात्कार , चोैथ वसूली व गैंगस्टर के मामलों मे जेल भी जा चुका है ।

(अनूप शर्मा)