Visitors have accessed this post 663 times.
सिकंदराराऊ : कस्बा के तिराहा बाजार स्थित एक स्वर्णकार की दुकान पर बुलंदशहर पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर दबिश दी । जिससे बाजार में हड़कप मच गया। पुलिस स्वर्णकार को अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई।
पुलिस के अनुसार जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू में 2 माह पूर्व अज्ञात चोरों ने एक मकान से हजारों रुपए की कीमत के स्वर्ण आभूषण पार कर दिए थे। पीड़ित ने उक्त मामले को थाना पहासू में दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया । जिसकी निशानदेही पर पहासू पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ आज कस्बा के तिराहा बाजार स्थित एक स्वर्णकार की दुकान पर दबिश दी । पुलिस आरोपी की निशानदेही पर स्वर्णकार को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। जहाँ एसआई ने बताया कि उक्त आरोपी ने स्वर्णकार को आभूषण बेचे थे। जिसके चलते स्वर्णकार से पूछताछ की जा रही है। पहासू पुलिस द्वारा बाजार में दी गई दबिश की चर्चा पूरे दिन लोगो के बीच जारी रही।
(अनूप शर्मा)