Visitors have accessed this post 376 times.

हाथरस : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बृजेश राठौर के अनुसार देर रात तक कोरोना सैंपल की 1250 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई । जिसमें से 4 सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। 4 पॉजिटिव पाई गई रिपोर्ट में सासनी का 14 वर्षीय बालक , सादाबाद के कंजौली गांव का एक फौजी, हसायन के शंकरपुर गांव का 30 वर्षीय युवक और जलेसर सहपऊ की एक महिला शामिल है ।

(अनूप शर्मा)