Visitors have accessed this post 383 times.
सिकंदराराऊ – कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव सीधामई में शराब पीने के दौरान विवाद के चलते कुछ लोगों द्वारा दो सगे भाइयों को गोली मार दी गई थी । जिसमें एक राहुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही राहुल का भाई उमेश गंभीररूप से घायल हो गया था । जिसे परिजनों द्वारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। वही उमेश द्वारा गांव के ही 3 युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई । पुलिस ने आरोपी नामजद रोहित व प्रदीप को मुखबिर की सूचना पर जाऊ नहर के पास से गिरफ्तार कर किया। जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं । हत्याकांड का पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने ने खुलासा करते हुए दोनों आरोपियो को जेल भेजा है। वहीं पुलिस तीसरे नामजद आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
इनपुट –अनूप शर्मा