Visitors have accessed this post 410 times.

सिकंदराराऊ –  फरीदाबाद हरियाणा से दो पूर्व चोरी की गई बाइक का कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान ई चालन कर दिया। एआरटीओ द्वारा जब बाइक स्वामी के पास जुर्माना भरने के लिए नोटिस पहुंचा तो वह दंग रह गया । जिसके चलते फरीदाबाद पुलिस ने कस्बा के मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी में दबिश दी। किन्तु पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी फरार हो गया।
फरीदाबाद पुलिस के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह के अनुसार फरीदाबाद से दो माह पूर्व अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक को चोरी किया गया था। पीड़ित बाइक स्वामी ने फरीदाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरों द्वारा चोरी की गई बाइक को कस्बा में दौड़ाया जा रहा था। कुछ दिन पूर्व कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान उक्त बाइक का ई चालन कर दिया। एआरटीओ हाथरस द्वारा जुर्माना भरने के लिए बाइक स्वामी को नोटिस भेजा गया। जिससे बाइक स्वामी एवं फरीदाबाद पुलिस को ज्ञात हुआ कि चोरी की गई बाइक हाथरस के कस्बा सिकंदराराऊ में है। जिसके चलते फरीदाबाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ कस्बा के मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी में दबिश दी। किन्तु आरोपी पुलिस के हाथ नही लगा। जिसके चलते फरीदाबाद पुलिस बैरंग लौट गई। पुलिस की दबिश से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। अब कोतवाली पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुट गई है।
   इनपुट – अनूप शर्मा