Visitors have accessed this post 465 times.

सादाबाद क्षेत्र के गांव मस्या कला में देर रात्रि के समय तेज आंधी व  बारिस की वजह से घर की दीवार गई । दीवार गिर जाने से घर मे सो रहे 65 वर्षीय कपूर सिंह दीवार के मलबे की चपेट में आ गए जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए सादाबाद ले जाते समय कपूर सिंह ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया । मृतक कपूर सिंह के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भिज वा दिया हैं ।
          इनपुट -: ब्रजमोहन ठेनुआ