Visitors have accessed this post 60 times.
सिकंदराराऊ – कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजीदपुर में सर्राफा व्यापारी की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन द्वारा इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। जिसके चलते गांव में सन्नाटा पसरा नजर आया। पूरे गांव में सैनिटाइजेशन कराया गया। बता दें कि गांव बाजीदपुर निवासी एक महिला के कासगंज में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गांव बाजीदपुर में संक्रमित महिला के घर से 100 मीटर के दायरे को मंगलवार को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल ने गांव में पहुंचकर हॉटस्पॉट एरिया में बैरिकेडिंग कराई । जिससे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। वही गांव सैनेटाइजर का छिडक़ाव कराया गया।
इनपुट अनूप शर्मा