Visitors have accessed this post 129 times.
सिकंदराराऊ – तहसील क्षेत्र में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। अब कोरोना संक्रमण को लेकर लोग बेपरवाह होते दिख रहे हैं। लोग बिना मास्क और सेनेटाइजर के सड़कों पर घूमते हुए नजर आते हैं। आज तहसील में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। जिनमे नगर के मोहल्ला हुरमतगंज निवासी 14 वर्षीय किशोर और गांव गिरधरपुर निवासी 55 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके परिजनों को क्वारन्टीन किया गया है। पिछले दिनों नगर के मौहल्ला रोशनगंज निवासी एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाबजूद प्रशासन ने न तो उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया और नही वहां कोई सेनेटाइजेशन का कार्य कराया। वहीं लोगों द्वारा भी कॉविड-19 के नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ायी जा रही हैं। जो संक्रमण के तेजी से फैलने का कारण बन रहा है ।
इनपुट -: अनूप शर्मा