Visitors have accessed this post 75 times.
सादाबाद क्षेत्र के एक गांव के निकट बने ईट भट्टा मालिक द्वारा बिना किसी अनुमति के भट्टे की क्षमता वृद्धि कार्य कराए जाने की शिकायत अपर जिलाधिकारी महोदय से की गई थी। शिकायत होने के बाद शनिवार को संबंधित अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर जाकर कार्य को रुकवाने के लिए पहुंच गए। लेकिन जब तक क्षमता वृद्धि का कार्य कर रहे मजदूर मौके से भाग गए।
रूप किशोर पुत्र रामस्वरूप निवासी खुटीपुरी जाटान मुरसान ने बताया कि सादाबाद क्षेत्र के एक गांव में एक भट्टा की क्षमता वृद्धि कार्य अवैध तरीके से कराया जा रहा है। जबकि भट्टा टीटीजेड कार्य क्षेत्र के अंतर्गत में है। रूप किशोर ने बताया कि भट्टे की क्षमता वृद्धि को रोका जाना अति आवश्यक है। अधिकारियों को इस बात की शिकायत मिलते ही अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को मौके पर भेज दिया गया। लेकिन पुलिस व अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही क्षमता वृद्धि का कार्य कर रहे मजदूर मौके से भाग गए। लेकिन वहां पर मजदूरों का क्षमता वृद्धि कार्य करने का सामान पुलिस को मिला है।
इनपुट -: योगेश शर्मा ।