Visitors have accessed this post 278 times.

मेरठ। जिला पुलिस की सर्विलांस सेल ने मोबाइल लुटेरों का शिकार हुए पीड़ितों के लिए खेवनहार का काम किया है। सोमवार को मोबाइल लुटेरों से रिकवर किए गए 70 मोबाइल पीड़ितों को वापस लौटाए गए। खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर पीड़ितों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
एएसपी कैंट इरज राजा और एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह की मौजूदगी में पुलिस लाइन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 70 पीड़ितों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस लौटाए गए। इनमें कचहरी की एडवोकेट संगीता सिंह, एमआईटी के छात्र अंशुल, रिक्शा चालक शोएब और सरधना के सोमपाल सिंह सहित 70 व्यक्तियों को उनके मोबाइल वापस किए गए। मोबाइल वापस मिलने पर पीड़ितों ने पुलिस का धन्यवाद किया। हालांकि अधिकांश पीड़ितों ने बताया कि उनके साथ मोबाइल लूट की घटना हुई थी। मगर पुलिस के मुताबिक पीड़ितों द्वारा इन सभी मोबाइल की रिपोर्ट गुमशुदगी में दर्ज कराई गई है।

इनपुट -: राशिद खान ।