Visitors have accessed this post 615 times.

सासनी : 24 अगस्त। सासनी-रूदायन मार्ग स्थित आयुर्वेदिक चिकत्सालय में अज्ञात चोरों ने जंगला तोडकर हजारों रूपये का कबाडे का सामान चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत चिकित्सा प्रभारी ने कोतवाली में की है।
अपनी शिकायत में चिकित्सा प्रभारी डा. डीके सिंह ने कहा है कि इतवार छुट्टी होने के कारण वह चिकित्सालय में नहीं आए, इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनके आॅफिस के जंगले से सरिया निकालकर अंदर प्रवेश कर गये और उसमें रखे हजारों रूपये के पुराने सामान का कबाडा तथा दवाओं को चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी उन्हें सोमवार को चिकित्सालय खुलने पर हुई जिसमें बदमाश कुछ सामान चिकित्सालय परिसर के पीछे वाले भाग में घास में छिपाकर रख गये। जो चिकित्सालय कर्मचारियों ने उठा लिया और अंदर रख दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर चोरों को तलाश कर रही है।

INPUT – Avid Hussain