Visitors have accessed this post 561 times.
कौमरी में ब्रजभाषा कमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू
ससनी : 24 अगस्त गांव कौमरी में ब्रजभाषा फिल्म ऐसोसिएशन (बफा) के तत्वाधान में सिटी फिल्म के बैनर तले बन रही ब्रजभाषा कॉमेडी वेब-सिरीज अनोखेलाल का (शुभारम्भ) विधिवत मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
क्यूटी फिल्म्स के बैनर तले ब्रजभाषा कॉमेडी वेब सीरीज अनोखेलाल का मुहूर्त राजीव विद्या मंदिर, मथुरा निवासी अभिनेता-निर्माता-निर्देशक कन्हैयालाल अग्रवाल प्रोपराईटर कालाचल फिल्म्स् तथा प्रबंधक मास्टर महावीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। फिल्म के प्रथम सीन में एक शहरी युवती गांव में आई और उसकी मुलाकात जब गांव के युवक से हुई तो युवक ने युवती को भुट्टा देकर प्रपोज किया। जिसे युवती ने काफी सराहा और युवक की मूर्खता पर खूब हंसी । फिल्म डायरेक्टर जैस चैहान ने बताया कि हमारे यहां ब्रजभाषा में मात्र तीन फिल्म बनी है। जिसमें लल्लूराम और ब्रजभूमि शिवकुमार शर्मा और जमुना किनारे काका हाथरसी द्वारा बनाई गई। उस जमाने में इन फिल्मों ने धूम मचाई मगर धीरे-धीरे ब्रजभाषा की फिल्मों को सब भूल गये। ब्रजभाषा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उन्होंने फिल्म निर्माता शिवकुमार शर्मा की प्रेरणा से इस फिल्म को चुना और इसके कलाकारांे को प्रोत्साहित किया। श्री चैहान ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में उनकी टीम में उनकी पत्नी तथा उनके मित्र काफी सहयोग कर रहे हैं। शूटिंग गांव कौमरी के बाद विभिन्न ब्रज के जनपदों में की जाएगी। जिससे वहां की जनता को ब्रजभाषा पर गर्व होगा। आज भोजपुरी, पंजाबी, तथा अन्य भाषाओं को हमारे ब्रज में लोग काफी पसंद कर रहे जबकि अपनी ब्रजभाषा से ही सभी भाषाओं का निर्माण हुआ है। ब्रजभाषा का प्रचार और प्रसार करने क लिए उन्हें दिवंगत फिल्मनिर्माता शिवकुमार से प्रेरणा मिली और उसे वह आगे बढा रहे है। कलाकारों में मुख्य रूप से अनौखे लाल की भूपेंद्र सिंह (कौमरी वाले) अभिनेत्री हेमा राज के अलावा अंजली सिंह, चंद्रवती देवी, अंकित कुमार के अलावा राजीव कुमार, कैलाश कुमार, ज्योति सिंह, सुहानी सिंह, दीक्षा सिंह, क्यूटी चैहान, आयुष कुमार, सौम्यांश सिंह, दीपेश कटारा राजेश पालीवाल आदि निभा रहे है।
INPUT – Avid Hussain