Visitors have accessed this post 311 times.
सिकंदराराऊ : कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पंत चौरहे पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास से पत्नीहन्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने बताया कि एसआई श्याम सिंह ने सूचना दबिश देकर दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी पति श्रवण चौहान पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी गांव महामई थाना सिकंदराराऊ को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी के खिलाफ उसके ससुर प्रेम सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी गांव हरनोखा थाना परोर जिला शाहजहांपुर ने गत 11 जुलाई को कोतवाली में दर्ज कराई थी। जिसमे पीड़ित ने उल्लेख किया था कि उसने अपनी पुत्री सोनी की शादी गत 27 अप्रैल 2014 को श्रवण चौहान के साथ दान दहेज देकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार की थी। ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग न पूरी होने के कारण सोनी की हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी पत्नी हन्ता को जेल भेजा है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।
(अनूप शर्मा)