Visitors have accessed this post 306 times.
सासनी : कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में पाबंद किया है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह कस्बा इंचार्ज एसआई मनोज शर्मा तथा पुलिस चैकी गोहाना इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव के एवं मय हमराह कांस्टेबिल अनुज और अधिकारी के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव खिटौली में कुछ लोग आपसी कहासुनी को लेकर झगडा कर रहे हैं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगडा कर रहे दो लोगों को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां पुलिस ने प्रेमदत्त शर्मा और शिवदत्त शर्मा पुत्रगण वेदप्रकाश निवासी खिटौली के खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया हैं। दूसरी ओर पुलिस ने रामवती फीलिंग स्टेशन के सामने से शराब पीकर आपसी झगडा करने पर इंतजार पुत्र फैजान पुत्रगण इदरीश को शांतिभंग के आरोप में न्यायालय में पेश किया है।
INPUT – Avid hussain