Visitors have accessed this post 498 times.
मुरसान। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पहले ही कोरोना महामारी को लेकर एक गाइड लाइन जारी कर रखी है कि 30 अगस्त तक गणेश चतुर्थी व मोहर्रम को लेकर कोई भी धार्मिक न किया जाए इसी क्रम मैं मुरसान पुलिस को सूचना मिली कि काली मंदिर के पास करबला पर कोई व्यक्ति ताजिया दफन करने के लिए गड्डा खुदाई कर रहा है सूचना पर पहुची मुरसान पुलिस द्वारा पाया गया कि कुछ बच्चे कबड्डी खेल रहे हैं जिनको कि पुलिस द्वारा भगा दिया गया व किसी अनहोनी की आसंका को लेकर करबला पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
इनपुट -: योगेश शर्मा ।