Visitors have accessed this post 647 times.

ससनी– 31 अगस्त। किसी सरकार को परखने के लिए कितना वक्त काफी है या नहीं ये विमर्श का विषय हो सकता है। लेकिन जनता को कुछ ही समय में पता चल ही जाता है कि सरकार के इरादें क्या हैं। भाजपा सरकार ने 70 साल की कमियां 6 साल में दूर की हैं। मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई इस तरह लड़ी जिसमें भारत की स्थिति संभली हुई है। बाकी देशों की तुलना में भारत ने लॉकडाउन को समय पर लागू किया।
यह बातें हमारे तहसील सासनी के गांव लुटसान के मूल निवासी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर भारद्वाज ने सासनी मंे भाजपाईयों द्वारा जगह-जगह किए गये स्वागत समरोह के दौरान बताई। उन्होंने कहा कि जीवन में एक सपना था, जो सदियों पुराना था – श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण वो भी जल्द पूरा होगा। उन्होंने कहा, ‘नागरिकता संशोधन बिल वर्षों से लटकाया जा रहा था. हमारी सरकार ने फैसला लिया. इस फैसले के कारण आज सीएए लागू हुआ और उनको मुख्यधारा में शामिल होने का मौका मिला। कोरोना के संकट के साए में भी सभी कामों पर तेजी से आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. डिजिटल वर्ल्ड के माध्यम से लोगों और कार्यकर्ताओं से भी जुड़े रहेंगें। स्वागत समारोहके दौरान भाजपाईयों ने उन्हें पुष्पहारों से लाद दिया और चांदी का मुकुट तथा साफा बांधकर प्रतीक चिन्हं भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया। समारोह में सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया। वहीं लोगों को सेनेटाईजर एवं फेसमास्क का प्रयोग भी कराया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत विकास खंड परिसर के सभागार, राधे गार्डन, तथा भूमि सेलिव्रेशन हाउस जलेसर रोड पर किया गया। बृजबहादुर भारद्वाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी है। कार्रक्रम में मुख्य रूप से सांसद राजवीर दिलेर, सदर विधायक हरिशंकर माहौर, ब्लाक प्रमुख पति हेमसिह ठेंनुआं जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, सुशील प्रभाकर, शिव कुमार भारद्वाज, ठाकुर सतेन्द्र सिंह, चैधी रमेश सिंजह ठेुनआं, मदन फौजी, ठा. राजेश सिंह गुड्डू, राजपाल सिंह दिसवार, प्रेम सिंह कुशवाहा, कांता पचैरी, पवन शर्मा, बंटी प्रधान, विमल उपाध्याय, हरीशंकर वाष्र्णेय, आदि मौजूद थे।