Visitors have accessed this post 714 times.
सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव राजनगर में एक विवाहिता की दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने हत्या कर दी। विवाहिता 8 माह की गर्भवती भी थी।
इस मामले में गांव वहोटा गजडुंडवारा कासगंज निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसने अपनी बेटी अंशु की शादी 20 जून 2018 को लोकेंद्र प्रताप सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी गांव राजनगर थाना सादाबाद के साथ खूब दान दान दहेज देकर की थी, शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। 1 महीने पहले जब उसकी बेबी घर आई तब उसने बताया कि उसे ₹500000 मांगने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। लोकेंद्र सिंह के चाचा जो उसकी बेटी के चचिया ससुर हैं वह उसके पति को उकसाते हैं, जिनका नाम रामबाबू है। बेटी ने यह भी बताया कि यह लोग उसके साथ कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। अचानक मंगलवार की सुबह करीब 4:45 बजे उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि तुम्हारी बेटी की हत्या कर दी गई है। सूचना पर यहां आया तो सादाबाद अस्पताल में बेटी का शव मिला। लोकेंद्र व उसके बड़े भाई नागेंद्र, उसकी पत्नी प्रीति, सास आदि ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी है। उसकी बेटी 8 माह की गर्भवती भी थी
इनपुट -: अखलेश कुमार