Visitors have accessed this post 414 times.
शिक्षक विधायक हेतु चुनाव प्रचार में आए शिक्षक विधायक जगवीर किशोरजैन का सासनी के विभिन्न विद्यालयों में जोशीला स्वागतकिया गया। जिसमें उन्हें पुष्पहारों से लाद दिया गया और अंगवस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिन्हं भेंटकर सम्मानित किया।
सासनी-नानऊ रोड गंदे नाले के निकट स्थित सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज सासनी में शिक्षक विधायक श्री जैन तथा मंडलीय मंत्री देवेन्द्र सिंह योदव और माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा0 दिलीप कुमार अमोरिया शिक्षक संघ पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने जोशीला स्वागतकिया। स्वागतकर्ताओं ने श्री जैन को पुष्पहारों से लाद दिया तथा अंगवस्त्र पहनाकर प्रतीक चिन्हं भेंट करते हुए सम्मानित किया। तथा श्री जैन द्वारा शिक्षकों के हित में किए गये कार्यों का विस्तार पूर्वक सुनाया। श्री जैन ने कहा कि वह निरंतर शिक्षकों के हित में सघर्ष करते रहे है। और आगे भी करते रहेंगें। इस दौरान प्रधानाचार्य अरूण कौशिक, संजय यादव, मुकेश दिवाकर, महेन्द्र सैनी, अशाक कुमार, श्रीमती नीरज गुप्ता, आदि मौजूद थे। इसके अलावा कन्या इंटर कालेज, के एल जैन इंटर कालेज आदि जगहों पर भी श्री जैन का स्वागत किया गया।
इनपुट -: आविद हुसैन









