Visitors have accessed this post 321 times.

कोतवाली परिसर का एसपी विक्रांतवीर ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें एसपी ने कोतवाली में साफ सफाई और अभिलेखों के साथ पुलिस कर्मियों के बीट रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।
सोमवार को अचानक कोतवाली में जैसे ही एसपी का आगमन हुआ वैसे ही सभी पुलिसकर्मचारियों में खलबली मच गई सभी अपने-अपने काम में जुटने के साथ एसपी की आव भगत में जुट गये। एसपी ने सर्वप्रथम कोतवाली में अभिलेखां का निरीक्षण किया और उसके बाद मालखाना तथा साफ सफाई का मुआयना किया। कांस्टेबिलों की बीटबुक का निरीक्षण करने पर उनमें पाई गई खामियां को देखकर एसपी ने नाराजगी प्रकट की और कांस्टेबिलां को बीटबुक पूरी करने के निर्देश दिए। पूरी न करने पर कार्रवाई की हिदायत दी। एसपी ने कोतवाली में खडे अपराधिक मामलों से जुडे तथा अन्य वाहनों की जानकारी ली और वाहनों पर लिखी गई कोतवाली की अपराध संख्या आदि मिटने पर उसे फिर से अंकित करने के निर्देश दिए। एसपी ने हवालात का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होनें मौजूद अफसरों को हवालात में बंद करने से पूर्व आरोपी की जामा तलाशी लेने और बार-बार उस पर निगेहवानी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कोतवाली में सेनेटाईजिंग तथा कम्प्यूटर रूम को भी देखा कम्प्यूटर रूम में एक जगह गंदगी और धूल होने के कारण कम्प्यूटर रूम में बैठने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाई। वहीं चौकीदारां को भी उनके काम समझाए तथा कोतवाली में शिकायत करने आने वाले व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए आदि बातों के बारे में अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया।

इनपुट -: आविद हुसैन