Visitors have accessed this post 406 times.

सादाबाद। सादाबाद खंड विकास कार्यालय के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कार्ययोजनाओं के तहत करीब दो करोड़ रूपये के विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में किसानों की समस्याओं, सिंचाई, स्वास्थ्य आदि पर भी चर्चा की गई। मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शासन कीप्रधानमंत्री आवास योजना, पशुपालन व मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला और मौजूद प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सुझाव लिए।
बैठक में ब्लाक प्रमुख सुनीता चौधरी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। सभी सदस्यगण ऐसी विकास की योजनाएं बनायें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। सभी क्षेत्र पंचायतों के वार्डों में विकास कराया जाएगा। उसमें किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने स्वच्छता पर भी बल दिया और कहा कि वार्डो को साफ सुथरा बनाने में ग्राम पंचायतें भी सहयोग करें। ब्लाक प्रमुखपति और किसान नेता गिरेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों में समानता के आधार पर विकास कार्य कराए गए हैं। ब्लाक दफ्तर के सभागार का भी सौंदर्यीकरण कराया गया है। उन्होने कहा कि सभी सदस्य जहां भी विकास की आवश्यकता हो, वहां बताएं, विकास कार्य कराए जाएंगे। बीडीओ प्रतिमा निमेष ने कहा कि करीब दो करोड़ रूपये के विकास कार्यों की कार्ययोजना को पास किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में विश्राम स्थल, नालियां, प्रतीक्षालय, सामुदायिक शौचालय सहित अन्य काफी विकास कार्य कराए जाएंगे। बैठक में प्रधान विजयपाल सिंह ने आवारा गोवंश के रखरखाव के लिए समितियां गठित करने की मांग उठाई। बैठक का संचालन प्रभारी एडीओ पंचायत देवेंद्र गौतम ने किया। बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह व डॉ. प्रेमपाल सिंह ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता जगाई तो वहीं प्रोबेशन अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने बाल विवाह, महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बी गोयल ने भी पशुओं के बीमा सहित अन्य कई योजनाओं के बारे में बताया। बैठक में यथार्थ चौधरी, कुलदीप गौतम, प्रधान हंवीर सिंह, ओमवीर सिंह, नेत्रपाल सिंह, हाकिम सिंह, उदयवीर सिंह, रवी प्रधान, श्यामवीर सिंह प्रधान, फॉरेस्ट रेंजर एसके उपाध्याय, बाल विकास अधिकारी, अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अभियंता सिंचाई विभाग और सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।

INPUT – Akhilesh kumar