Visitors have accessed this post 473 times.

सिकंदराराऊ – सरकार गरीब लोगों को सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराने में जुटी हुई है। वही राशन माफिया गरीबों के हक पर जमकर डाका डालने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। राशन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आंतरिक रूप से अधिकारियों का सहयोग राशन माफियाओं को मिल रहा है। जिसके चलते इन माफियों के हौसले बुंलद है। अपनी छवि को साफ सुथरी बताने वाले अधिकारियों को चाहिए कि वे निर्णायक और सन्देशप्रद कार्यवाही अमल में लाएं । जिससे राशन घोटालों को रोका जा सके। उक्त बातें ग्राम बसई से कालाबाजारी को जा रही राशन से भरी मैक्स गाड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले करने के बाद कर्मयोग सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष विवेकशील राघव ने कहीं।

इनपुट -: अनूप शर्मा