Visitors have accessed this post 428 times.

सिकंदराराऊ – वन विभाग को काफी समय से आरा मशीनों पर हो रही अवैध लकडी की खरीद फरोख्त की शिकायतें मिल रही थीं। जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रभारी रेंजर संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ ईदगाह रोड स्थित आठ आरा मशीनों पर छापेमारी की। इस दौरान 20 पेडों की अवैध लकडी बरामद की गयी। जिससे आरा मशीन संचालको में हड़कंप मच गया। छापेमारी के चलते कुछ संचालक अपनी आरा मशीनों को बन्द कर भाग गए।

input: अनूप शर्मा