Visitors have accessed this post 408 times.

सासनी- 21 सितंबर। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में तहसील स्तर पर कोरोन ाकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायतों तथा सरकारी उत्पीडन में वृद्धि से बेहाल किसान और बेरोजगार जैसी समस्याओं के लेका समाजवादी पार्टी कार्रकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी विधान सभा सुरक्षित सीट हाथरस रामनारायण काके के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सपाईयों ने सरकार पर कडा प्रहार करते हुए राज्यपाल से प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और बेरोजागरी को दूर करने तथा किसानों की हालत सुधारने के लिए मांग की। सपाईयों ने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना का कहर बिकराल रूप धारण करता जा रहा है, भाजपा की राज्य सरकार इसकी रोकथाम में असफल साबित हुई है। कोरोना संक्रमण के शिकार लोगों को प्रर्याप्त स्वास्थ्य सुविधायें सरकार खत्म करने जा रही है, जो जनता का सीधा शोषण है। सपाईयों ने कहा है कि अनियोजित लाॅक डाउन के दौरान जो लाखों श्रमिक प्रदेश में अपने घरों को वापस लौटेने पर रोजगार के आभाव में आर्थिक तंगी, नौकरी न होने और कारोपबार व्यापार बंदी से मजदूर होकर आत्महत्या कर रहे हैं, किसान मजदूर नौजवान बुनकर व्यापारी छात्र महिलायें अल्पसंचख्यक सभी बदहाल हैं, लूट हत्या अपहरण की घटनायें रोज बढती जा रही है। वहीं महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म और विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी के कार्रकार्ताओं के उत्पीडन के मामलों में सरकार संवदेनशून्य रवैया अपना रही है। ज्ञापन में कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार जंगलराज का बोलवाला है, अपराधी बेखौफ हैं और जनता पुलिसतंख् विफल होने के कारण अपने जानमाल की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। प्रदेश में फर्जी एनकाउण्टर और हिरासत में मौत का सिलसिला चालू है मंहगाई चरम पर है स्कूल कालेज बंद हैं छात्रों का भविष्य अंधकार में है। विद्युत कटौती, रजवाहों के माइनरों की सफाई, जैसी करीब दर्जनभर मांगों को लेकर सपाईयों ने एसडीएम राजकुमार यादव को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने वालों में महेन्द्र सिंह सोलंकी, हरवीर तोमर, इंदल सोलंकी, संतोष चैधरी, भूरा प्रधान, रामप्रकाश नगाईच, नेत्रपाल सिंह, केसी सोलंकी, बसंतलाल दीक्षित, मास्टर कल्लू हसन, नागेन्द्र यादव, दीपेश यादव, टेकपाल कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह, अरविंद तोमर, राजू कौशिक, कृष्ण कुमार, शीलेन्द्र सिंह, गंगा सिंह तोमर, अलीशा बेगम, भोला यादव, राहिताश यादव, बलवीर सिंह, विवके यादव बनी सिंह आदि मौजूद थे।

input: avid hussain