Visitors have accessed this post 307 times.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की डिबोई विधानसभा सीट से भाजपा की महिला विधायक से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने पर परिजनों की हत्या कराने की भी धमकी दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक ने इस मामले की जांच एसटीएफ व साइबर शाखा को सौंप दी है।

विधायक डॉ. अनिता लोधी के मुताबिक शनिवार रात उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से वॉट्सएप मैसेज आया, जिसमें 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम अली बुदेश भाई लिखा है। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं रंगदारी के लिए वॉट्सएप कॉल और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी भेजी गई। रंगदारी तीन दिन में न देने पर परिजनों की हत्या करने की धमकी दी गई है।

डॉ. अनिता लोधी ने बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केबी. सिंह से पूरे मामले की लिखित में शिकायत की है। लोधी का आवास गाजियाबाद के वैशाली में है। उन्होंने बताया कि मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने भी संज्ञान लिया है और जांच एसटीएफ व साइबर शाखा को सौंप दी है।

इस बीच एसएसपी बुलंदशहर ने बताया कि भाजपा विधायक अनिता लोधी ने पूरे प्रकरण की शिकायत की है, जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।