Visitors have accessed this post 566 times.

सहपऊ (हाथरस) : सादाबाद जलेसर रोड पर सत्यम शीत गृह के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने क्षेप्र के गांव बाबली निवासी पच्चीस वर्षीय संतोष कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह अपने भाई अमित कुमार के साथ बाइक से सादाबाद जा रहा था।जब दोनों सत्यम शीत गृह के पास आए तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से घायल हो कर दोनों रोड पर ही गिर पड़े। दोनों भाइयों में से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।

इनपुट : अखिलेश वाष्णेय