Visitors have accessed this post 470 times.

सासनी- 28 सितंबर। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन डीलरों द्वारा सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को मुफ्त दिए जा रहे दो किलो की जगह एक किलो चना दिए जाने की शिकातय दो सभासदों ने एसडीएम से की है।
सोमवार को अपनी शिकायत में एसडीएम राजकुमार यादव से कहा है कि कस्बा में पांच राशन डीलर है। जो सितंबर 2020 के दिनांक 21 सितंबर को राशन बिक्रेताओं बांटे गये निःशुल्क राशन में शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए नियम विरूद्ध दो किलो की जगह एक किलो चना बांटा गया। जो उपभोक्ताओं के हक पर डाका डालने जैसी घटना है। कुछ गांव में दो किलो के हिसाब से चना बांटा गया है। मगर सासनी में राशन डीलरों ने अपनी मनमानी तरीके से राशन बांटा गया हैं नामित सभासद राकेश शर्मा तथा राधेश्याम शर्मा ने एसडीएम से राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बर्जन
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया इस माह सभी राशन उपभोक्ताओं को दो दो किलो चना दिया गया है अगर कोई डीलर इसमें कहीं कोई कमी करता है उसकी जांच कराई जाएगी

input: avid sasni