Visitors have accessed this post 804 times.

सासनी- 28 सितंबर। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित अर्जुन काॅम्पलेक्स जिम सेंटर से अज्ञात चोरांे ने एक बाइक चोरी कर ले गये। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
सोमवार को प्रदीप कुशवाह के पुत्र गोपाल कुशवाह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि वह सुबह करीब छह बजे अपनी बाक संख्या यूपी 86 एक्स 8416 अपाचे सफेद कलर से किसी काम के लिए अर्जुन काॅम्पलैक्स स्थित जिम गया था जहां काम समाप्त करने के बाद वह लौटकर आया तो उसकी बाइक वहां नहीं थी। काफी तलाशने पर भी बाइक का कोई पता नहीं चला। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

input: avid hussain