Visitors have accessed this post 430 times.
सासनी- 28 सितंबर। कस्बा के मोहल्ला चामणवाला में दो चूहेदान से छूटकर चूहा एक दूसरे घर में घुस गया। जिसे लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये। काफी देर बाद लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
जानकारीके अनुसार एक किशोर अपने घर से चूहा जंगल में छोडने चूहेदान लेकर जा रहा था। तभी किसी प्रकार चूहेदान से चूहा आजाद हो गया और रास्त में एक मकान में घुस गया। जिसे लेकर मकान स्वामिनी ने किशोर को भला बुरा कह दिया। इसकी शिकायत किशोर ने अपने घर की तो किशोर के परिजन मकान स्वामिनी से झगडने आ गये। इस दौरान दोनों ओर से जमकर मुंहवाद हुआ, नौबत मारपीट पर आ गई। यह देख लोगों का मजमा जुट गया। तभी कुछ सभ्रांत लोगों ने दोनों पक्षों को समझाबुझा कर मामले को शांत किया।
input: avid hussain