Visitors have accessed this post 260 times.

सासनी- 29 सितंबर। थाना चंदपा के गांव बूलगढी में दिनांक 14 सितंबर को हुई घटना के बाद पीडिता की उपचार के दौरान दिल्ली में मौत होन पर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु कांगे्रसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला बनाकर सरकार विरोधी नारेबाजी का जलूस निकाला और बाद में पुतला दहन किया।
मंगलवार को कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अवहान पर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन पर सासनी में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया हैं उन्होंने बताया कि कांग्रेस सदैव महिलाओं का सम्मान करती आई है। और आगे भी करती रहेगी। थाना चंदपा क गांव बूलगढी में बहन मनीषा के साथ हुई दर्दनाक घटना से पूरा प्रदेश आहत है। नगर अध्यक्ष कासिम खां ने कहा कि जब तक दोषियांे को कडी से कडी सजा न मिल जाए तब तक कांग्रेस पदाधिकारी और कार्रकर्ता शांत नहीं बैठेंगे। कांग्रेसियों ने नगर कार्यालय से कोतवाली चैराहे तक सरकार का पुतला बनाकर जलूस निकाला जहां पुलिस ने कांगे्रसियों को पुतला दहन नहीं करने दिया। कांगे्रसियों ने सरकार के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेसियों ने कोवताली चैराहे से लौटकर नगर कार्यालय के निकट सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान अनुज कुमार संत, मुन्नालाल शर्मा, वीरेन्द्र जैन, नरेश पांण्डेय, मुन्नालाल, जितेन्द्र, अफसल खां आदि मौजूद थे।