Visitors have accessed this post 748 times.

सासनी- 30 सितंबर। कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गांधी के थाना चंदपा में हुई घटना को लेकर पहुंचने की खबर पाकर पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। अफसरों ने कोतवाली चैराहा और पुलिस चैकी श्री हनुमान पर कडी चैकसी के साथ सघन चैकिंग शुरू कर दी।
बता दें कि 14 सितंबर को थाना चंदपा के गांव बूलगढी में दुराचार की शिकार युवती की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद किसी भी स्थिति से प्रशासन और पुलिस सर्तक हो गये। वहीं अफसरों को पता चला कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रिंयका गांधी थाना चंदपा के गांव बूलगढी जायेंगी। इस खबर को लेकर प्रशासन और शासन के कान खडे हो गये। पुलिस ने श्री हनुमान चैकी पर सघन चैकिंग की। यहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन को बारीकी से चैक किया। यहां एसडीएम राजकुमार यादव एवं पुलिस चैकी श्री हनुमान इंचार्ज मुकेश बाबू, एसआई सोनम, एसआई शांतिशरण यादव, कांस्टेबिल इंद्रपाल सिंह, गौरव पुरी, आदि मौजूद थे।

input: avid hussain