Visitors have accessed this post 560 times.

सासनी : 6 अक्टूबर। कस्बा के आशानगर निवासी एक व्यक्ति ने किन्नर बिंदिया मौसी पर आरोप लगाते हुए एक प्लाट पर कब्जा करने तथा पुरूषों को किन्नर बनाकर क्षेत्र में उगाही करने की शिकायत तहसीलद दिवस में की है।
मंगलवार को तहसील दिवस में गांव बिजहारी के माजरा आशा नगर निवासी लटूरी उर्फ नूरहसन पुत्र खचेरू जो कि ढोलक मास्टर है। लटूरी ने कहा है कि रज्जो देवी निवासी आशा नगर ने दो प्लाटों पर गांव बिजहारी में मिठ्ठू लाल पुत्र बाबूल निवासी सासनी से 1983 में खरीदे थे। जिसमें मकान बने हुए है। गुरू रज्जो की मौत के बाद चेला लटूरी उर्फ नूरहसन व पुजारी (बिंदिया किन्नर) का कब्जा चला आ रहा है। कुछ समय से पुजारी (किन्नर बिंदिया ) ने कुछ बाहरी लोगों की टीम बनाकर पुरूषों को किन्नर बनाकर क्षेत्र में लूट खसोट शुरू कर दी है। इस टीम में पूर्व से ही राकेश पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी संजय कालोनी बिजहारी और सिकन्द्रा राऊ का एक चिकित्सक शामिल है। नेग मांगने के लिए सीकुर गांव में लोगों ने फर्जी पुरूषों को किन्नर बने देखा तो इनकी पिटाई भी कर दी। लटूरी ने कहा है कि बिंदिया किन्नर सती नाम पुजारी पुत्र ताराचंद्र निवासी मोहल्ला रेवाडी जिला एटा मां के गर्भ से पूर्ण रूप से पुरूष है। जो हिंदू धर्म की पूजापाठ कर मुस्लिम धर्म की अलग-अलग फर्जी नामों व फर्जी आधार कार्ड बनवाकर दो बाजर हज यात्रा भी कर चुकी है। बिंदिया के खिलाफ थाना एटा में कई क्राइम दर्ज है। यहां फर्जी तरीके से किन्नर बनकर छिपकर कर रह रही है। पुजारी (किन्नर बिंदिया) ने एक फर्जी कथित अशोक यादव पुत्र गुालब सिंेह निवासी नगला विजन सिकन्द्राराऊ अपने परिवार को छोडकर भेष बदलकर फर्जी किन्नर बनाकर मनचली नाम रख दिया है। लटूरी ने कहा है कि वह इसकी सूचना कई बार अफसरों को दे चुका है। लटूरी ने किन्नर बिंदिया और राकेश पुत्र मथुरा प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

input: avid hussain