Visitors have accessed this post 480 times.

गांव रूदायन में खेल-खेल में एक किशोर बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी हातल बिगड गई। परिजनों ने प्राईवेट चिकित्सक से उपचार कराया है।
जानकारी के अनुसार गांव रूदायन में दोपहर को कुछ बच्चे आपस में खेल रहे थे। वहीं छत्रपाल शर्मा का बारह वर्षीय पुत्र भी खेल रहा थां बताते हैं कि किसी प्रकार खेल-खेल में छत्रपाल शर्मा का पुत्र एक बिजली का तार घर के अंदर से खींच लाया। जिसमें अचानक करंट दौडने के कारण वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया और वहीं गिर पडा। जिससे उसकी हालत बिगड गई। बच्चों के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंच गये तथा ग्रामीण भी एकत्र हो गये। तभी परिजन बालक को प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गये। जहां उसका उपचार कर छुट्टी दे दी गई।

INPUT – Avid hussain