Visitors have accessed this post 602 times.

सासनी : 8 अक्टूबर। कस्बा में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। लोगों का बाजार से सामान भरा पाॅलिथिन या थैला लेकर निकलना मुश्किल हो गया है।
बच्चा पार्क, शहीद पार्क, अजीतनगर, विष्णुपुरी, के एल जैन, संजय कालोनी, रूदायन अड्डे आदि जगहों पर बदंरों का आतंक इस प्रकार व्याप्त हैं कि सडक पर लगे खंबों पर चढकर खंबों को इस प्रकार हिलाते है। कि बिजली के तार आपस में टकराकर टूट जाते है। जिससे कई बार लोग बाल-बाल बचे है। वहीं बाजार से सामान लेकर चलने में बंदर झपट्टा मारकर सामान छीन लेते है। कुछ खा जाते है। कुछ सामान सडक पर फैलकर बेकार हो जाता है। कई बार चेयरमैन से लोगों ने इसकी शिकायत की है, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों ने फिर से इन बंदरों को पकडने की शिकायत करने के लिए मन बनाया है। वहीं शिकायत पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की भी बात कही है।

input: avid hussain