Visitors have accessed this post 548 times.
सासनी : 8 अक्टूबर। बस स्टैण्ड स्थित सुलभ शौचालय का ताला खुलवाकर चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने लोगों को राहत प्रदान की है। अब लोगों को इधर-उधर नहीं जाना पडेगा। काफी दिनों से यह सार्वजनिक सुलभ शौचालय बंद पडा था।
बता दें कि बस स्टैण्ड पर बनाया गया सुलभ शौचालय का निर्माण स्वच्छ ीाारत मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत द्वारा कराया गया था। जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि सांसद राजवीर दिलेर और विधायक हरीशंकर माहौर ने किया था। यहां विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार शुक्ला भी थे। सफाई कर्मचारी की लापरवाही और उदासीनता के कारण बंद पडा रहता है, इसका उपयोग न तो राहगीर कर पा रहे हैं और न ही स्थानीय लोग। इसकी शिकायत जब चेयरमैन से की गई तो चेयरमैन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत लिपिक आदि के साथ पहुंचकर सफाई कर्मचारी को बुलाया और ताला खुलवाकर उसे सुचारू कराया।
input: avid hussain