Visitors have accessed this post 444 times.

सिकन्दराराऊ : क्षेत्र के गांव रायपुर टप्पा में भारतीय किसान संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निशान्त चौहान का युवा नेता राहुल चौहान व रविश पहलवान के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत समारोह किया गया। स्वागत समारोह में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निशान्त चौहान ने गांव में किसानों की जनसमस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया। श्री चौहान ने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल पूरी तरह से बड़े व्यवसायियों को लाभ देकर आमजन व किसानों के विरोध में हैं । इसमें अम्बानी, अड़ानी जैसे बड़े उधोग घरानों को लाभ है।आज किसान को गेहूं और धान की फसल का उचित मूल्य नही मिल रहा। जिससे किसान आज भुखमरी की कगार पर है। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर फसल खरीदने पर सजा का प्रावधान कर कानून बनाने की मांग की। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए 4 हजार रुपए प्रति कुंतल खरीदा जाए। आज धान की फसल 15 सौ रुपए कुंतल और गेहूं 16 सौ रुपए बिक रहा है। जबकि धान की फसल में ही 6 हजार रुपए प्रति बीघा की लागत आ रही है।
स्वागत समारोह के दौरान जितेंद्र पचौरी, अजीत ठाकुर, दीपक चौहान,गोलू ठाकुर, अभय चौहान,निशान्त पंडित,पुष्पेंद्र पुंढीर,ओमकार नागर, सुनील जाटव, टाइगर ठाकुर, आशीष ठाकुर, ब्रजेश परमार, विशाल बघेल आदि लोग मौजूद रहे।

input : अनूप शर्मा

यह भी पढ़े : पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड , झूमे श्रद्धालु

खबरे देखने के लिये डाउनलोड करें TV 30 india.com

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp