Visitors have accessed this post 1146 times.
सिकंदराराऊ – एटा रोड स्थित रेलवे स्टेशन के सामने बुद्ध बिहार पार्क में जबरन भू माफियों द्वारा सड़क निकाली जा रही है। जिससे समाज के लोगों में आक्रोश पनप गया। आक्रोशित लोगों ने पार्क पर जमकर हंगामा काटा । मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को बुद्ध बिहार पार्क के भंते द्वारा भू माफियायो के विरुद्ध तहरीर दी है।
इनपुट -: अनूप शर्मा









